ये सभी सांसद लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद भवन से चुनाव आयोग तक प्रदर्शन मार्च में भाग ले रहे थे.
वोट चोरी के मुद्दे को लेकर आज इंडिया समूह के सैकड़ो सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये सब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में नए संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च निकालना चाह रहे थे.
राहुल के अलावा प्रदर्शन मार्च में प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा आदि सांसद शामिल थे. सुबह करीब 11:30 बजे सभी सांसद संसद भवन से निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते में ही रोक लिया. दिल्ली पुलिस का कहना था कि मार्च के लिए इजाजत नहीं ली गई.
नतीजतन इंडिया ब्लॉक के सांसदों का यह मार्च संसद से 100 मीटर दूर ही रुक गया. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस और सांसदों के बीच संघर्ष चलता रहा. पुलिस सांसदों को आगे नहीं बढ़ने दे रही थी तो दूसरी तरफ सांसद आगे बढ़ने के लिए लगातार मशक्कत करते रहे.
इस दौरान अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांदकर आगे बढ़ाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें वही रोक लिया. न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि वो लोग वोट चोरी के खिलाफ चुनाव आयोग के पास जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही. अखिलेश ने कहा कि वो जनता का वोट बचाने के लिए बैरिकेड से कूदे हैं.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मार्च में मौजूद सांसदों को हिरासत में ले लिया. उसके बाद क्या हुआ जानने के लिए देखिए हमारी यह वीडियो रिपोर्ट.