विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से ऊपर से अचानक पानी आया, वह बादल फटने जैसा नहीं लगता. ऐसे में यह बड़ा सवाल उठता है कि फिर इस आपदा की असली वजह क्या थी?
उत्तरकाशी के धराली इलाके में आई भीषण आपदा को चार दिन बीत चुके हैं. यह आपदा मंगलवार को हुई थी, और शुरुआत में इसका कारण बादल फटना बताया गया. लेकिन अब इस थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं.
बादल फटने की वैज्ञानिक परिभाषा के मुताबिक, एक घंटे में 100 मिलीमीटर या उससे अधिक बारिश को क्लाउडबर्स्ट माना जाता है. लेकिन इस क्षेत्र में ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है. न ही इस दावे के समर्थन में कोई मेट्रोलॉजिकल डेटा उपलब्ध है.
विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से ऊपर से अचानक पानी आया, वह बादल फटने जैसा नहीं लगता. ऐसे में यह बड़ा सवाल उठता है कि फिर इस आपदा की असली वजह क्या थी?
इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमने विशेषज्ञों से भी बातचीत की है.
देखिए पूरा वीडियो-