उत्तरकाशी के धराली का सच क्या है, बादल फटा… या कुछ और?

विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से ऊपर से अचानक पानी आया, वह बादल फटने जैसा नहीं लगता. ऐसे में यह बड़ा सवाल उठता है कि फिर इस आपदा की असली वजह क्या थी?

WrittenBy:हृदयेश जोशी
Date:
   

उत्तरकाशी के धराली इलाके में आई भीषण आपदा को चार दिन बीत चुके हैं. यह आपदा मंगलवार को हुई थी, और शुरुआत में इसका कारण बादल फटना बताया गया. लेकिन अब इस थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं.

बादल फटने की वैज्ञानिक परिभाषा के मुताबिक, एक घंटे में 100 मिलीमीटर या उससे अधिक बारिश को क्लाउडबर्स्ट माना जाता है. लेकिन इस क्षेत्र में ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है. न ही इस दावे के समर्थन में कोई मेट्रोलॉजिकल डेटा उपलब्ध है.

विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से ऊपर से अचानक पानी आया, वह बादल फटने जैसा नहीं लगता. ऐसे में यह बड़ा सवाल उठता है कि फिर इस आपदा की असली वजह क्या थी?

इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमने विशेषज्ञों से भी बातचीत की है.

देखिए पूरा वीडियो-

Also see
article imageउत्तरकाशी: "नेता वोट लेते हैं, पर मुश्किल में छोड़ा अनाथ"
article imageउत्तरकाशी में न्यूज़लॉन्ड्री: घटना स्थल से पहली ग्राउंड रिपोर्ट

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like