हिंदी पॉडकास्ट जहां हम हफ्तेभर के बवालों और सवालों पर चर्चा करते हैं.
एनएल चर्चा में इस हफ्ते अमेरिका द्वारा भारत पर नए टैरिफ की घोषणा, ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में हुई चर्चा और मालेगांव ब्लास्ट के मामले में एनआईए की अदालत के फैसले को लेकर विस्तार से बात हुई.
इसके अलावा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की घोषणा, पूर्व सांसद प्रज्जवल रेवन्ना बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए गए, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिन्दूर पर संसद में दिया बयान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को टैरिफ पर 10% की बड़ी छूट दी, उद्योगपति गौतम अडानी वियतनाम में बना रहे हैं 10 अरब डॉलर के निवेश की योजना, पुणे में सात लोगों के खिलाफ अवैध जमावड़े का मामला दर्ज और ब्रिटेन ने सितंबर में फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने की की घोषणा आदि ख़बरें भी हफ्ते भर सुर्ख़ियों में रहीं.
इस हफ्ते चर्चा में बतौर मेहमान स्वतंत्र पत्रकार और ग्लोबल अलायंस फॉर मास एंटरप्रेन्योरशिप के पॉलिसी एडवाइजर अरूप रॉय चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार कादंबिनी शर्मा शामिल हुईं. न्यूज़लॉन्ड्री टीम से विकास जांगड़ा ने चर्चा में हिस्सा लिया. वहीं, चर्चा का संचालन न्यूजलॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया.
चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, “प्रधनमंत्री के तमाम दावों के बावजूद भारत पर अमेरिका द्वारा लगाया गया टैरिफ एशिया के सभी देशों से ज़्यादा है. ऐसा लगता है कि दोस्ती में ज़्यादा दम है नहीं, साथ ही पाकिस्तान के साथ अमेरिका जिस तरह खड़ा हुआ है क्या यह भारत के लिए एक अलार्मिंग सिचुएशन होनी चाहिए?”
इस मुद्दे पर कादंबिनी कहती हैं, “केमिस्ट्री होना नेताओं की आपस में अच्छी बात है लेकिन इस केमिस्ट्री का ग्राउंड पर क्या नतीजा दिख रहा है वह ज़्यादा महत्वपूर्ण है. मेरा नजरिया यह है कि कहीं न कहीं कूटनीति में मिस कैलकुलेशन हुआ है.”
सुनिए पूरी चर्चा -
Independent journalism is not possible until you pitch in. We have seen what happens in ad-funded models: Journalism takes a backseat and gets sacrificed at the altar of clicks and TRPs.
Stories like these cost perseverance, time, and resources. Subscribe now to power our journalism.
₹ 500
Monthly₹ 4999
AnnualAlready a subscriber? Login