देश का असली रियलिटी शो, स्पॉन्सर बाइ वी द पीपुल ऑफ इंडिया.
उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे से हुई मानसून सत्र की शुरुआत ने पहले दिन से ही सदन का मिजाज बिगाड़ दिया है. इस पूरे हफ्ते औसत तौर पर राज्यसभा प्रतिदिन 47 मिनट चली और लोकसभा प्रतिदिन 20 मिनट. संसद को स्थगित करके एक तरफ स्पीकर साहब वर्क फ्रॉम होम पर रहे तो वही प्रधानमंत्री वर्क फ्रॉम अब्रॉड पर हैं.
एक तरफ विपक्ष है जो देश को पीछे ले जाने के लिए संसद नहीं चलने दे रहा और दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री जी हैं जो देश को विश्व गुरु बनाने के मिशन में इतने पैशनेट हैं कि संसद सत्र छोड़कर विदेशी दौरे पर निकल गए. ताकि विश्व में भारत का डंका बज सके.
इस पूरे सप्ताह संसद में क्या-क्या हुआ, विपक्ष विरोध क्यों कर रहा है और जिस मुद्दे पर विपक्ष विरोध कर रहा है वह पूरा मुद्दा क्या है? जानने के लिए देखिए संसद सत्र की इन तमाम घटनाओं, राजनीति और संसद के हाई-वोल्टेज ड्रामे पर हमारा यह खास कार्यक्रम ‘संसद वॉच’.
ब्लॉकबस्टर मंडे: जगदीप धनखड़ का इस्तीफा और विपक्ष का हंगामा
जगदीप धनखड़: 'आरएसएस के एकलव्य' से महाभियोग तक का सफ़र तय करने वाले पहले उपराष्ट्रपति