Ahmedabad Plane Crash : डॉक्टर्स हॉस्टल की सूरते हाल

हादसे के तीसरे दिन प्रशासन ने डॉक्टर्स को ज़रूरी सामान समेट कर इमारत से निकलने के लिए कहा.

WrittenBy:बसंत कुमार
Date:
   

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एक अंतरराष्ट्रीय विमान, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद ज़मींदोज़ हो गया. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक करीब 270 लोगों के शव बरामद हुए हैं. यह आंकड़ा और भी ज़्यादा होने की संभावना बताई जा रही है.

इस हादसे का असर घटनास्थल से कुछ ही दूर स्थित डॉक्टर्स आपर्टमेंट तक हुआ. हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग की लपटें इस रिहायशी इमारत तक जा पहुंचीं. इन अपार्टमेंट्स में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर रहते हैं जो अहमदाबाद के सिविल अस्पताल और कैंसर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

अपार्टमेंट से 100 मीटर की दूरी पर वह मेस है जहां एयर इंडिया का विमान गिरा और यहां तक आग की लपटें पहुंच गईं. घटना के समय डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी पर थे हालांकि उनके परिजन घर में मौजूद थे.जानकारी के मुताबिक़ इस अपार्टमेंट में रहने वाले 16 लोग घायल हुए हैं. 

हादसे के तीसरे दिन प्रशासन द्वारा डॉक्टर्स को ज़रूरी सामान समेट कर इमारत से निकलने के लिए कहा गया है.

देखें रिपोर्ट-

Also see
article imageAhmedabad Plane Crash: किसी का भाई मर गया, किसी की बेटी तो किसी का बेटा, शव के इंतज़ार में पथराई आंखें
article image'पहचान मुश्किल, ढेर सारे शव': विमान हादसे के बाद मां और बेटी की तलाश में गुजराती युवक

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like