#planecrash: एयर इंडिया विमान हादसे के चश्मदीदों की जुबानी

हादसे में जले शवों की शिनाख्त काफी मुश्किल हो रही है, ऐसे में सरकार डीएनए सैंपल लेकर टेस्ट करा रही है. 

WrittenBy:बसंत कुमार
Date:
   

गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ. एयर इंडिया का विमान क्रैश होकर गिर पड़ा. यह हादसा गुरुवार दोपहर हुआ, जब अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट एक मेडिकल कॉलेज की मेस की बिल्डिंग पर आ गिरी.

दुर्घटना में 241 यात्रियों सहित आस-पास मौजूद लोगों की भी मौत होने की जानकारी आई है. साथ ही मेडिकल कॉलेज के कई छात्र गायब और घायल हैं. 

चश्मदीदों ने बताया कि क्रैश होने पर जोरदार धमाका हुआ, हर तरफ घना धुआं फैल गया और लोग डर के मारे घरों से भागने लगे.  

थोड़ी देर बाद जब लोगों को समझ आया तो तुरंत वो हादसे की जगह पर लौट आए और मदद करने लगे. फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ आदि एजेंसियां राहत एवं बचाव में जुटी हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटनास्थल पर पहुंचे और साथ ही  घायलों का हालचाल लेने सिविल अस्पताल भी गए.  

हादसे में जले शवों की शिनाख्त काफी मुश्किल हो रही है, ऐसे में सरकार डीएनए सैंपल लेकर टेस्ट करा रही है. साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी हादसे की हर एक जानकारी एकत्र कर रही हैं. 

देखिए घटनास्थल से ये रिपोर्ट.

Also see
article image'पहचान मुश्किल, ढेर सारे शव': विमान हादसे के बाद मां और बेटी की तलाश में गुजराती युवक
article imageएयर इंडिया का बोइंग विमान हादसे का शिकार, पूर्व सीएम रुपाणी समेत 242 यात्री थे सवार

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like