इस यात्रा में दिल्ली बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. यहां आए लोगों में कुछ ने सीजफायर करने की आलोचना की तो किसी ने कहा कि पाकिस्तान को हरा दिया गया है.
मंगलवार शाम को नागरिकों के राष्ट्रीय सुरक्षा बैनर के तहत कर्तव्य पथ पर आयोजित तिरंगा यात्रा में दिल्ली के अलग-अलग कॉलेजों के एनसीसी कैडेट, स्कूल के छात्र और बीजेपी दिल्ली के तमाम बड़े चेहरों समेत हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे.
यहां पहुंचे ज़्यादातर लोग देश की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ करते नज़र आए. वहीं कुछ ने कहा कि संघर्षविराम नहीं करना चाहिए था. एक तरफ़ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर दबाव बनाकर संघर्षविराम कराया. वहीं, यहां आए लोगों की मानें तो ट्रंप की इसमें कोई भूमिका नहीं है.
रोहिणी से आए बालचंद मेहता कहते हैं कि ट्रंप ने कारोबार का डर दिखाकर सीजफायर कराया है.
ट्रंप के दावे, भारत की जीत, विदेश सचिव विक्रम मिस्री के परिजनों की ट्रॉलिंग और भारतीय न्यूज़ चैनलों को लेकर यहां आए लोगों ने क्या कहा.
देखिए वीडियो रिपोर्ट.