जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
आज सुबह करीब 5:30 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमलों और गोलीबारी में जम्मू के रिहायशी इलाकों को काफी नुकसान हुआ. जम्मू-शहर के रेहाड़ी, जो कि एक रिहायशी इलाका है, वहां पर चार घरों को नुकसान पहुंचा है. कई लोग घायल भी हुए.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. जिनके घरों और लोगों को नुकसान पहुंचा है, उन्होंने बताया कि रात में जब वो सो रहे थे तो यह सब हुआ.
हमले के वक्त कुछ लोग जाग भी रहे थे. उन्होंने हमसे अपनी आंखों देखी साझा की. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अब जम्मू में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.
वहीं, दूसरी तरफ अगर पूरे जम्मू शहर की बात करें तो पूरे शहर में प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को घर के अंदर रहने और बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही सायरन के जरिए भी लोगों को संभावित ड्रोन हमलों से आगाह किया जा रहा है.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कल रात पाकिस्तान ने भारत के कुल 26 स्थानों को ड्रोन हमलों के जरिए निशाना बनाया. इनमें जम्मू, श्रीनगर, बारामुला, पठानकोट और नगरोटा जैसे इलाके भी शामिल हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए देखिए हमारी यह वीडियो रिपोर्ट-
भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.