पहलगाम हमले के बाद स्थगित हुई सिंधु जल संधि के जरिए क्या भारत वाकई पानी रोकने में कामयाब होगा.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरण घाटी में छुट्टियां मनाने पहुंचे पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ. कुल 26 निर्दोष लोगों को मौत की नींद सुला दिया गया. कई लोग इस हमले में घायल हुए.
हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले लिए. सरकार ने फैसला किया कि भारत में पाकिस्तान का राजनयिक मिशन छोटा कर दिया जाए, अटारी बॉर्डर बंद कर दिया जाए और सबसे अहम सिंधु जल संधि को तत्काल स्थगित कर दिया जाए.
वो संधि जो भारत-पाकिस्तान के बीच तीन युद्धों के बावजूद ज्यों की त्यों बनी रही. वह संधि अब खतरे में है. तो क्या है ये संधि और क्या वाकई भारत पाकिस्तान का पानी रोक सकता है?
इस सारांश में के अंक में आइए समझने की कोशिश करते हैं.