पुरस्कार के लिए इस बार 65 लोगों ने अपने नाम भेजे थे.
चमेली देवी जैन पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है. इस साल यह पुरस्कार ग्रीष्मा कुठार और रितिका चोपड़ा को दिया गया है. ग्रीष्मा एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जबकि रितिका इंडियन एक्सप्रेस के साथ जुड़ी हैं.
ग्रीष्मा को यह पुरस्कार मणिपुर जैसे हिंसा-प्रभावित क्षेत्रों से उनकी रिपोर्ट्स के लिए दिया गया है. वहीं, रितिका को यह पुरस्कार शिक्षा और सरकारी नीतियों के क्षेत्र में प्रभावशाली रिपोर्ट्स के लिए दिया गया है.
बता दें कि ग्रीष्मा पहले भी द कारवां और अल जज़ीरा जैसे कई प्रकाशनों के लिए लिख चुकीं हैं. उन्होंने अपनी रिपोर्ट्स में हाशिये पर जी रहे लोगों पर राजनीति का क्या प्रभाव होता है इस पर प्रकाश डाला है. वहीं, रितिका इंडियन एक्सप्रेस में सरकारी नीतियों की राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख हैं. वह सरकार की नीतियों, शिक्षा और चुनाव आयोग को लेकर रिपोर्टिंग करती हैं.
पुरस्कार के लिए इस बार 65 लोगों ने अपने नाम भेजे थे. विजेताओं का चयन राधिका रामासेषन की अगुवाई वाली स्वंतत्र ज्यूरी ने किया. जिसमें लेखक मरियम अल्वी और डाउन टू अर्थ के प्रबंधक संपादक रिचर्ड महापात्रा भी शामिल थे.
आम चुनाव करीब आ चुके हैं, और न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं.