इंदौर: हिंदुत्व का बहाना, फर्जी केसों का ताना-बना और मुसलमान बना निशाना

'हिंदू राष्ट्र' की पड़ताल सेना प्रोजेक्ट के तहत यह हमारी पहली वीडियो रिपोर्ट है.

WrittenBy:प्रतीक गोयल
Date:
   

एक महिला को एक खाली कागज़ पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जाता है. एक व्यापारी को पैसे के लिए धमकाया जाता है. इन दिनों इंदौर में ऐसे ही कुछ वाकयों की यह लंबी सूची है. जहां पुलिस से लेकर प्रशासन तक पर हिंदुत्व संगठनों का प्रभाव पिछले कुछ सालों में बढ़ता दिख रहा है. इसका खामियाजा शहर के आम मुसलमानों को भुगतना पड़ रहा है. जो हिंदुत्व के इन हमलों के सामने खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. 

'हिंदू राष्ट्र' की पड़ताल सेना प्रोजेक्ट की कड़ी में हमारी तरफ से यह पहली वीडियो रिपोर्ट है. इसमें हमने उन कई घटनाओं के जरिए शहर के मुसलमानों के सामने मजहबी नफरत से लड़ने में आ रही चुनौतियों को समझने का प्रयास किया है. हमने समझने की कोशिश की है कि आखिर हिंदुत्व के नाम पर कैसे गुंडा तत्वों ने राज्य की मशीनरी को जैसे हाईजैक कर लिया है. 

देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.

Also see
article imageइंदौर हिंसा: मेनस्ट्रीम मीडिया के टीवी चैनल्स ने फिर से ‘मुस्लिम विरोधी’ रुख अपनाया
article imageइंदौर: पत्रकार पर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप, दिया इस्तीफा

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like