दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट पर अलका की उपस्थिति ने चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनावों में कालकाजी उन चंद सीटों में से एक है, जहां एक त्रिकोणीय चुनावी मुक़ाबला माना जा रहा है. अलका लांबा की उम्मीदवारी ने इसे और भी रोचक बना दिया है. आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने वाली लांबा का मुकाबला ‘आप’ की आतिशी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी से है.
न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत में, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पार्टी उम्मीदवार अलका लांबा ने दिल्ली में पार्टी के वादों, दिल्लीवासियों के सामने आने वाले मुद्दों और सत्ता विरोधी लहर को देखते हुए कांग्रेस की वापसी की संभावनाओं पर भरोसा जतायाय
स्थानीय लोगों की राय इस चुनाव में उनके और बाकी उम्मीदवारों एवं पार्टी के लिए क्या है जानने के देखिए हमारी ये वीडियो रिपोर्ट.