भारती के खिलाफ भाजपा से सतीश उपाध्याय और कांग्रेस से जितेंद्र कुमार कोचर चुनाव लड़ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती मालवीय नगर विधानसभा सीट से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला भाजपा के सतीश उपाध्याय और कांग्रेस के जीतेंद्र कुमार कोचर से है.
भारती का दावा है कि वे कभी भी लोगों की ‘पहुंच’ से दूर नहीं रहे और 140 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मतदाताओं के संपर्क में रहते हैं. खिड़की एक्सटेंशन में 2014 में की गई अपनी कुख्यात छापेमारी पर विधायक ने कहा कि तब से इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में कमी आई है. और कुछ इलाकों में टूटी सड़कों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एमसीडी में ‘आप’ को अभी सिर्फ़ दो साल हुए हैं/
भारती ने पंजाब राज्य की सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग, यमुना सफाई और कांग्रेस के साथ ‘आप’ के संबंधों और भाजपा द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी बात की. भाजपा के ‘दिल्ली में पंजाब में पंजीकृत वाहनों द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समस्या पैदा करने’ वाले बयान पर भारती ने कहा, "पंजाबी भाजपा को सबक सिखाएंगे."
देखिए उनसे हुई ये पूरी बातचीत.