यौन शोषण मामला: भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय

महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने कहा कि सिंह पर आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है.

Article image

महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय कर दिए हैं. बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला पहलवानों ने यौन शोषण की शिकायत की थी. मामले में पुलिस ने 25 जून को आरोपपत्र दाखिल किया था.

बार एण्ड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह पर आईपीसी की धारा 354-ए (यौन शोषण), 354 (महिलाओं का अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) के आरोप तय किए हैं. 

मामले में बृजभूषण के पूर्व सहायक सचिव और सह-अभियुक्त विनोद तोमर पर भी आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किए गए हैं. इसके साथ ही एक महिला पहलवान के मामले में उन्हें बरी भी कर दिया गया है. 

बता दें कि बृज भूषण पर महिला पहलवानों ने पिछले साल जनवरी में यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला पहलवानों ने एफआईआर करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले में एक नाबालिग पहलवान ने भी पोक्सो अधिनियम के तहत शिकायत की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया. 

आम चुनावों का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं. 

Also see
article imageबृजभूषण के करीबी संजय सिंह बने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, पहलवान साक्षी मलिक ने लिया कुश्ती से संन्यास
article image"बृजभूषण से भी खतरनाक है दिल्ली पुलिस, अब मेडल लौटाने का वक्त आ गया है"

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like