रैली में आए भाजपा समर्थकों ने अवैध प्रवासियों और जनसांख्यिकी में आए बदलावों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.
झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा. इस बीच न्यूज़लॉन्ड्री से मनीषा पांडे और अतुल चौरसिया यहां की बड़कागांव विधानसभा में हो रही भाजपा की एक रैली में पहुंचे. यहां बातचीत के दौरान काफी लोगों ने बताया कि वे अपने ‘हिंदू हृदय सम्राट’ नेता हेमंत बिस्वा सरमा की एक झलक पाने के लिए यहां आए हैं. हालांकि, उनकी ये कामना पूरी नहीं हो सकी. सरमा की जगह शिवराज सिंह चौहान प्रचार करने पहुंचे.
इस दौरान रैली में आए भाजपा समर्थकों ने अवैध प्रवासियों और जनसांख्यिकी में आए बदलावों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. वहीं, कुछ लोगों ने हेमंत सोरेन सरकार के प्रति निराशा भी जाहिर की.
अगर आपको यह ग्राउंड रिपोर्ट पसंद आई तो हमारी मदद करिए.