तलोजा जेल की ‘नई वर्ण व्यवस्था’ का ‘लज़ीज और वीआईपी मेन्यू’

आरोप है कि जेल में रुपयों के बदले कुछ कैदियों को वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं तो कुछ को अधपका और जरूरत से कम खाना मिल रहा है.

आप सोचेंगे कि जेलों में कैदी सज़ा काटते हैं, उनके चरित्र में सुधार का काम होता है, उन्हें आज़ाद जिंदगी की तमाम सुविधाओं से महरूम रखा जाता है, ताकि वो उन तमाम असमाजिक गतिविधियों और अपराधों से दूर रहे, जिनके अपराध में उन्हें जेल में डाला गया है. लेकिन पुणे की तलोजा सेंट्रल जेल में ऐसा नहीं हो रहा है. यहां भ्रष्टाचार के साथ-साथ जेल में नई ‘वर्ण व्यवस्था’ लागू हो गई है. इसकी शिकायत यहां बंद विचारधीन कैदी सुरेंद्र गडलिंग ने एंटी करप्शन ब्यूरो को की है. अपनी शिकायत में उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 

उन्होंने आरोप लगाया है कि जेल में कैदियों के साथ दोहरा व्यवहार हो रहा है. यहां कुछ कैदी रुपये देकर वो सारी सुविधाएं हासिल कर सकते हैं, जो अमूमन आज़ाद जिंदगी में उपलब्ध होती हैं. 

आरोप है कि जेलर ने तलोजा जेल में कैदियों को दो हिस्सों में बांट दिया है. जहां पैसे के बदले कुछ कैदियों को वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं तो कुछ को अधपका और जरूरत से कम खाना मिल रहा है. 

फिलहाल तो सुरेंद्र के बेटे इस मामले को हाइकोर्ट ले जाने की बात कह रहे हैं ताकि इसकी ठीक से जांच हो सके. पढ़िए जेल की नई ‘वर्ण व्यवस्था पर प्रतीक गोयल की ये रिपोर्ट.

Also see
article imageबिहार सिपाही पेपर लीक: पत्नी की शेल कंपनी को ठेका, पति यूपी शिक्षक भर्ती पेपर लीक में जा चुका जेल
article imageसालों बाद जेल से बाहर आए कश्मीरी पत्रकार आसिफ सुल्तान

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like