पिछले कुछ सालों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे महानगरों में बारिश के पानी से बाढ़ जैसी स्थिति के मामले बढ़ने लगे हैं.
दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली. बीते 28 जून को दिल्ली के कई इलाकों खासकर साउथ दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली जलमग्न हो गए. सड़कों पर पानी भर गया जिससे दिनभर ट्रैफिक की समस्या बनी रही.
यहां तक की दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जहाजों की उड़ान भी स्थगित करनी पड़ी. दिल्ली में बाढ़ जैसी यह स्थिति किसी नदी की वजह से नहीं बल्कि बारिश के पानी की वजह से हुई.
इसके बाद से राजधानी दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम यानी जल निकासी की व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे. इस वीडियो में हम दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम की कार्य प्रणाली, कर्मियों और संभावित सुधारो पर विस्तार से बात करेंगे.
देखिए पूरा वीडियो-