अगर रोक सकते हैं तो मोदी मेरा ट्रैक्टर रोक के दिखाएं: सीपीआईएम सांसद अमराराम 

सीपीआईएम के अमराराम राजस्थान के सीकर लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद बने हैं.

“बीते सालों में किसानों के ट्रैक्टर को दिल्ली में घुसने नहीं दिया गया था. अब अमराराम अपना ट्रैक्टर लेकर संसद में जा रहे हैं. मोदीजी रोक के दिखाएं.”

69 वर्षीय अमराराम राजस्थान के सीकर से पहली बार सांसद बने हैं. वे पूरे भारत में और खास तौर पर राजस्थान में किसान नेताओं में बेहद महत्वपूर्ण चेहरा हैं. 18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन, राजस्थान के इकलौते सीपीआईएम सांसद ट्रैक्टर लेकर सदन पहुंचे.

न्यूजलॉन्ड्री से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे ट्रैक्टर ही लेकर सदन क्यों गए. इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार, इंडिया गठबंधन, पीएम मोदी के तानाशाही रवैये और वामपंथी राजनीति की घटती चुनावी प्रासंगिकता व राजस्थान में सिकुड़ते प्रभाव पर बातचीत की.

चार बार विधायक रह चुके और सात बार लोकसभा चुनाव लड़ने में असफल रहने के बाद आखिरकार लोकसभा में पहुंचे अमराराम ने कहा, "मैं चुनावों में या तो पहले स्थान पर आता हूं या तीसरे स्थान पर." उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को "अग्निवीर" और पिछले 10 वर्षों में लाए गए कई "काले कानूनों" को रद्द करने की जरूरत है. 

 देखिए उनसे ये पूरी बातचीत.

Also see
article imageएनएल इंटरव्यू: ‘भक्षक’, समाज और पत्रकारिता पर भूमि पेडनेकर से बातचीत
article imageएनएल इंटरव्यू: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, इलेक्टोरल बॉन्ड और एक साथ चुनाव पर एसवाइ कुरैशी

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like