पंजाब: भाजपा उम्मीदवारों के घर के बाहर क्यों किसानों ने किया प्रदर्शन

मामला यहां तक आ गया है कि किसान अब भाजपा उम्मीदवारों के घर तक विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए हैं.

WrittenBy:बसंत कुमार
Date:
   

पंजाब में जब भाजपा उम्मीदवार गांवों में वोट मांगने जा रहे हैं तो वहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. किसान उनको घेर लेते हैं और उनपर सवालों की बौछार करने लगते हैं. 

लेकिन मामला यहां तक आ गया है कि किसान अब भाजपा उम्मीदवारों के घर तक विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए हैं. 

28 मई को किसान संगठनों ने अमृतसर के भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू के घर के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया. किसानों ने घर के सामने टेंट लगाकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया.  

हमने इस मामले में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर से बात की. जानने की कोशिश की कि आखिर उन्होंने ऐसा करने का क्यों सोचा? इसके अलावा अमृतसर भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की. उन्होंने किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन से साफ इनकार कर दिया.

देखिए हमारी ये वीडियो रिपोर्ट. 

Also see
article imageबिहार: मजदूरों को किसान बताया, दोगुनी आय का विचित्र फॉर्मूला बताया
article imageसरकारी आंकड़ेबाजी: जिस किसान के पास जमीन ही नहीं उसकी आमदनी भी कर दी दोगुनी

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like