पीएम मोदी की रैली में आए युवाओं का कहना है कि अग्निवीर योजना से युवाओं का नुकसान है और इससे बेरोजगारी बढ़ेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर जनता को संबोधित किया साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा.
न्यूज़लॉन्ड्री ने पीएम की रैली में आए लोगों से बातचीत की. बातचीत में एक महिला ने कहा कि मोदी बलराम है, तो दूसरी महिला ने कहा कि मोदी सरकार का काम पसंद है. पानी मिलने लगा, बिजली आ गई, किसानों और बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है. बस गैस की कीमतों को कम करना चाहिए.
रैली में आए युवाओं ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार को बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. उनका कहना था कि अग्निवीर योजना से युवाओं का नुकसान है और इससे बेरोजगारी बढ़ेगी.
देखिए पूरी बातचीत -
यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का एक अंग है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को अपना सहयोग दें.
हिमाचल प्रदेश: बेहतर पेंशन की लड़ाई से भाजपा का पसीना क्यों छूट रहा है?
राजीव शुक्ला: हिमाचल में हमने कलेक्टिव लीडरशिप की त्रिमूर्ति खड़ी कर दी है