उत्तर प्रदेश के चुनावों में इस बार बेरोजगारी और महंगाई प्रमुख मुद्दे नजर आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी की चुनावी सभाओं में भीड़ उमड़ रही है. रैली में आए लोगों से बात करने पर लगता है कि चुनावों में इस बार बेरोजगारी और महंगाई प्रमुख मुद्दे हैं. इसके लावा आवारा पशुओं से खेत में खड़ी फसलों को होने वाले नुकसान की समस्या भी सबकी जुबान पर है.
इसी दौरान, रैली में हमे एक नौजवान मिलता है. वह न्यूजलॉन्ड्री को बताता है कि अब लोग खुल कर अपने राजनीतिक विचार रखने से डरने लगे हैं. अगर कोई सरकार के खिलाफ कुछ बोलता है तो घर तक पुलिस आ सकती है. नौजवान कहता है, “हम आज बोलेंगे, तो कल मुकदमा हो जाएगा”.
देखिए रायबरेली से हमारी ये खास रिपोर्ट.
एक और चुनावी शो: इलेक्टोरल बॉण्ड, हिंदू-मुसलमान और ख़तरे में संविधान पर क्या बोले दिलीप घोष