रोज़नामचा: सशर्त जमानत पर छूटे संजय सिंह और राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन 

हिंदी के प्रमुख अखबारों की रोजाना सुर्खियों का एक जायजा.

राहुल गांधी और संजय सिंह की तस्वीर

हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. कुछ अखबारों ने आज संजय सिंह के जेल से रिहा होने तो कुछ ने ईडी द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिए बयान को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अखबारों ने राहुल गांधी के वायनाड से नामांकन दाखिल किए जाने को भी प्राथमिकता दी है. 

आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.   

हिंदुस्तान अखबार ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के जेल से रिहा होने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, संजय सिंह गुरुवार को जमानत पर बाहर आ गए. कोर्ट ने उन्हें पासपोर्ट जमा कराने, बिना अनुमति प्रदेश और देश ना छोड़ने, लगातार जांच अधिकारी को अपनी गूगल लोकेशन देने और मामले के बारे में बाहर बयान न देने की शर्त पर छोड़ा है. हालांकि, केजरीवाल अभी भी ईडी के शिकंजे में हैं. उनके मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. 

प्रधानमंत्री मोदी के नमो एप द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में जीतने के लिए बूथ स्तर पर जीतना बहुत जरूरी है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया का उपयोग भी ज्यादा से ज्यादा करें, अपने बूथ के लाभार्थियों की रील बनाकर डालें.

इसके अलावा विस्तारा एयरलाइंस में पायलट संकट गहराया, यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फोर्ब्स की सूची में पहली बार भारत के 200 अरबपति आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी.

अखबार का पहला पन्ना

दैनिक जागरण अखबार ने ईडी द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ दिए बयान को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, ईडी ने अदालत में कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की कुछ संपत्ति कुर्क की जा सकती है. ईडी ने यह भी कहा कि मनी ट्रेल का पता लग चुका है और वह पैसे आप द्वारा गोवा चुनाव में खर्च किए गए थे. पैसे बरामद न होने का मतलब यह नहीं है कि धनशोधन नहीं हुआ है.

केरल के वायनाड में राहुल गांधी के नामांकन भरने की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर के मुताबिक, राहुल गांधी ने नामांकन भरने के बाद भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही है. जबकि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इसे रोकने में लगे हैं. केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. 

इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, हफ्तेभर में सामान्य स्थिति बहाल करने को कदम उठाएगी विस्तारा, लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अमर उजाला अखबार ने विश्व बैंक द्वारा भारत की जीडीपी दर 7.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने के अनुमान को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, विश्व बैंक ने मजबूत आर्थिक गतिविधियों और विभिन्न सकारात्मक संकेतों को देखते हुए भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है. 2024 में दक्षिण एशियाई जीडीपी वृद्धि दर 6 फीसदी बनी रहेगी.

ईडी द्वारा केजरीवाल के खिलाफ लेनदेन के पुख्ता सबूत मिलने के दावे को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा के सामने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. केजरीवाल की तरफ से पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि उन्हें चुनाव न लड़ने देना स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के खिलाफ है. 

इसके अलावा चुनाव आयोग ने अधिकारियों को राज्य की सीमाओं पर ध्यान देने और नकदी को रोकने की हिदायत दी, कठुआ में गैंगस्टर से मुठभेड़ में घायल पीएसआई बलिदान, कानून तोड़ने वाले पांच एनजीओ अब नहीं ले पाएंगे विदेशी चंदा आदि खबरों को भी पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अखबार का पहला पन्ना

जनसत्ता अखबार ने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली हाईकोर्ट में दिए गए बयान को पहली सुर्खी बनाया है. आबकारी नीति के कथित धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल ने अदालत में दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी चुनाव से ठीक पहले हुई है और यह निष्पक्ष चुनाव और समान अवसर देने सहित संविधान की बुनियादी संरचना का उल्लंघन है. इसके विरोध में ईडी ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी का चुनाव से कोई लेना–देना नहीं है और यह कहकर उन्हें छोड़ा नहीं जा सकता. 

सांसद संजय सिंह के सशर्त तिहाड़ जेल से बाहर आने की ख़बर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर के मुताबिक, सिंह को बाकी शर्तों सहित न ही सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश करनी होगी और न ही गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश करनी है. बाहर आने पर ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे समर्थकों को सिंह ने कहा कि यह जश्न का समय नहीं है, जंग का समय है. उन्होंने कहा, जेल के ताले टूटेंगे, आम आदमी पार्टी के सारे नेता छूटेंगे.

इसके अलावा राहुल ने वायनाड में कहा कि लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट करने की कोशिश, पार्टी विरोधी बयानबाजी के लिए संजय निरुपम पार्टी से निष्कासित, चिराग को झटका- टिकट बंटवारे से नाराज 22 नेताओं ने दिया इस्तीफा आदि खबरों को अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी.

अखबार का पहला पन्ना

दैनिक भास्कर अखबार ने मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ने और 8 शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार पहुंचने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पहुंचते ही पश्चिमी विक्षोभ की रफ्तार धीमी पड़ गई. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को बादल छाए रहने की संभावना है. इससे मौसम सुहाना बना रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी.

संजय सिंह के जेल से बाहर आने और अरविंद केजरीवाल के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. खबर के मुताबिक, सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि सीएम केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा– हम शेरदिल लोग हैं, आंदोलन से निकली पार्टी हैं, हम जेल से डरते नहीं हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में कहा कि ईडी के पास इस बात का सबूत नहीं है कि वे अपराध में शामिल हैं.

इसके अलावा 5 साल में 5.5 करोड़ बढ़ी राहुल की संपत्ति और केस भी हुए तीन गुणा, घर महंगे और ईएमआई ज्यादा होने के बाद भी हम लोन 34 फीसदी तक बढ़े आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी.

आम चुनावों का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं. 

Also see
article imageरोज़नामचा: सुप्रीम कोर्ट के दो फैसले- संजय सिंह को जमानत और बाबा रामदेव का माफीनामा अस्वीकार
article imageरोज़नामचा: तिहाड़ जेल भेजे गए केजरीवाल और चुनाव तक कांग्रेस पर आईटी का नो एक्शन

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like