play_circle

-NaN:NaN:NaN

For a better listening experience, download the Newslaundry app

App Store
Play Store

एनएल चर्चा 309: स्पेनिश महिला से गैंगरेप और इलेक्टोरल बॉण्ड पर एसबीआई की टालमटोल’

हिंदी पॉडकास्ट जहां हम हफ्ते भर के बवालों और सवालों पर चर्चा करते हैं.

     

इस हफ्ते चर्चा के प्रमुख विषय झारखंड के दुमका जिले में स्पेनिश महिला के साथ मारपीट एवं सामूहिक दुष्कर्म और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी निर्वाचन आयोग को सौंपने के लिए 30 जून तक का समय देने की मांग करना आदि रहे.

इसके अलावा ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल फिर से होगा एनडीए में शामिल, माओवाद से संबंध मामले में सजा काट रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा नागपुर जेल से बरी, बीजेपी व कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़ी उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर साधा निशाना और दिल्ली सरकार ने अपना बजट जारी करते हुए 18 वर्ष से अधिक महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान आदि ख़बरें भी हफ्तेभर की सुर्खियों में शामिल रहीं.

वहीं, उत्तराखंड सरकार ने दंगा संबंधी नुकसान की वसूली के लिए ‘उत्तराखंड सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश-2024’ को दी मंजूरी, पाकिस्तान में शहबाज शरीफ दूसरी बार बने प्रधानमंत्री, मालदीव ने चीन के साथ मुफ्त सैन्य सहायता मुहैया करवाने वाले समझौते पर किया हस्ताक्षर, बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम ब्लास्ट के बाद संदिग्ध फरार, उत्तराखंड में एससी-एसटी एक्ट के तहत पत्रकार आशुतोष नेगी गिरफ्तार और त्रिपुरा में टिपरा मोथा भारतीय जनता पार्टी में हुई शामिल आदि ख़बरें भी हफ्तेभर तक सुर्खियों में बनी रही.

इस हफ्ते चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार एवं द रिपोर्टर्स कलेक्टिव के सदस्य नितिन सेठी एवं तपस्या के अलावा स्वतंत्र पत्रकार रवि प्रकाश शामिल हुए. वहीं, चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया.

चर्चा के प्रमुख विषय झारखंड के दुमका जिले में स्पेनिश महिला के साथ मारपीट व सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर अतुल सवाल करते हैं, “इस घटनाक्रम को लेकर अभी क्या स्थिति है और पुलिस की भूमिका कितनी साफ सुथरी और नियम कानूनों के तहत देखने को मिली?”

इसके जवाब में रवि प्रकाश कहते हैं, “दुमका का यह मामला एक दुर्भाग्य की बात है कि कोई बाहर से घूमने आए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी वारदात हो जाए. हालांकि, इस घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने इससे जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच एक साहस की बात यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी स्पेनिश जोड़े ने अपना विश्व का दौरा रोका नहीं है और अब वो बिहार के रास्ते नेपाल जा चुके हैं. वहीं, गिरफ्तार किए गए लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. झारखंड पुलिस भी जल्दी कार्रवाई इसलिए कर पाई क्योंकि इन (पति-पत्नी) के हेलमेट में लगे ब्लॉगिंग कैमरे में उन लोगों (आरोपियों) की तस्वीर घटना के दौरान कैद हो गई थी.”

सुनिए पूरी चर्चा-

नोट: इस हफ्ते चर्चा पेवॉल के पीछे नहीं है. अपने फेवरेट पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म से चर्चा सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

टाइम कोड्स

00 - 04:59 - इंट्रो और जरूरी सूचना

05:00 - 18:39 - सुर्खियां

18:40 - 47:06 - झारखंड के दुमका जिले में स्पेनिश महिला के साथ मारपीट व सामूहिक दुष्कर्म

47:07 - 1:08:49 - इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी साझा करने के लिए एसबीआई ने मांगा जून तक का वक्त 

1:08:50 - 1:15:44 - सब्सक्राइबर्स के मेल

1:15:45 - 1:19:38 - सलाह और सुझाव

पत्रकारों की राय क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए

रवि प्रकाश

झारखंड मामले पर बीबीसी की रिपोर्ट

नितिन सेठी

हरुकी मुराकामी की किताब- मेन विदाउट वुमन

तपस्या

नेटफ्लिक्स पर सीरीज- ब्लू आई समुराई

एमा की कॉमिक- यू शुड हेव आस्कड 

अतुल चौरसिया 

बीबीसी पर शो- कंक ऑन अर्थ

ट्रांसक्रिप्शन: सत्येंद्र कुमार चौधुरी

प्रोड्यूसर: आशीष आनंद

एडिटिंग: उमराव सिंह

Also see
article imageएनएल चर्चा 308: बेरोजगारी, पेपर लीक और राज्यसभा का चुनावी गणित
article imageएनएल चर्चा 307: संदेशखाली की राजनीति, शेख शाहजहां का इतिहास और ‘चंदा वसूली’ का खेल

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like