अयोध्या: बड़े-बड़े मंच, अखंड कवरेज और भगवा झंडे लहराता मेनस्ट्रीम मीडिया

लगभग सभी मीडिया घरानों ने पूरे दिन राम की पैड़ी पर लाइव शो किए.  

इस सप्ताह अयोध्या में मीडिया हर जगह था. 'राम आएंगे' जैसे नारे लिखी बसों और माथे पर 'जय श्री राम' के लिखा कुमकुम का टीका लगाए अखंड कवरेज की जा रही थी. कुछ ने अपने शो के दौरान भगवा झंडे भी लहराए. 

22 जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा होने वाली थी तो बड़े-बड़े मीडिया हाउस 'कार सेवा' में पूरी तरह से लीन नजर थे.

न्यूज़लॉन्ड्री ने शहर के मीडिया केंद्रों का दौरा किया. सबसे व्यस्त मीडिया स्थलों में से एक, राम की पैड़ी पर, पुराने मीडिया घरानों ने पूरे दिन लाइव शो किए. बड़े-बड़े मंचों पर टीवी के बड़े-बड़े एंकर मौजूद थे. टाइम्स नाउ की नविका कुमार से लेकर न्यूज 18 के अमीश देवगन तक पूरी तरह से राम मंदिर को समर्पित करवरेज करते नजर आए. 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मेनस्ट्रीम मीडिया के कुछ चैनल अंतरराष्ट्रीय आउटलेट्स से जुड़ गए. लेकिन उन्होंने ग्राउंड ज़ीरो पर क्या किया? इस पूरे घटनाक्रम को कैसे कवर किया?

जानने के लिए देखिए ये वीडियो रिपोर्ट. 

Also see
article imageअयोध्या की मीरा मांझी: जिनके घर पीएम मोदी ने पी थी चाय
article imageराम मंदिर के बाद ‘हिन्दू राष्ट्र’ की मांग, अयोध्या में दिख रही इसकी झलक

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like