हिंदी के प्रमुख अखबारों की रोजाना सुर्खियों का एक जायजा.
हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को प्राथमिकता दी है. किसी ने गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने तो किसी ने कोचिंग संंस्थानों को लेकर सरकार द्वारा लिए गए फैसले को सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अखबारों ने गुजरात में नाव के डूब जाने को भी प्रमुखता दी है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अख़बार ने अयोध्या में रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, गुरुवार को नवीन मंदिर के गर्भगृह में कूर्म शिला पर रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठित कर दी गई. श्याम शिला से निर्मित रामलला का विग्रह उसी शिला से बने कमल दल पर विराजित किया गया है. पांच वर्ष के बालक स्वरूप रामलला की लंबाई 51 इंच है जबकि आधार समेत ऊंचाई सात फुट 10 इंच है. वहीं, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर केंद्र सरकार के दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश भी रहेगा. समारोह से पहले प्रदेश एटीएस ने अयोध्या से तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ भी चल रही है.
पाकिस्तान के ईरान पर जवाबी हमला किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, मंगलवार को ईरान द्वारा पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों के बाद पाक वायु सेना ने पलटवार करते हुए गुरुवार तड़के ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर जवाबी हवाई हमले किए. इन हमलों में तीन महिलाओं और चार बच्चों सहित नौ लोग मारे गए. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि उसने सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर लक्षित सैन्य हमले किए.
इसके अलावा कोचिंग संस्थानों में 16 साल से कम छात्रों को प्रवेश नहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा- शराब नीति में आरोपी नहीं तो समन क्यों किया जारी, पीतमपुरा की इमारत में आग से पांच ने दम तोड़ा आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने ईरान में पाकिस्तान के पलटवार से तनाव बढ़ने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, ईरान के अप्रत्याशित हमले से बैखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार सुबह सीमा से 48 किलोमीटर दूर ईरानी इलाके में पलटवार किया. पाकिस्तान ने कहा है कि रॉकेट और किलर ड्रोन के जरिए उसने बलूच आतंकियों के ठिकाने पर हमला किया है. ये बलूच आतंकी पाकिस्तान के भीतर हिंसा फैला रहे थे. इधर, ईरान ने कहा है कि सिस्तान-बलूचिस्तान के गांव पर हुए पाकिस्तानी हमले में नौ लोग मारे गए हैं. ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने मारे गए लोगों को विदेशी नागरिक बताया है. करीब 30 घंटे के भीतर ईरान और पाकिस्तान द्वारा एक दूसरे के ठिकानों पर किए हमलों से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.
अयोध्या में रामलला के गर्भगृह में स्थापित किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, वेद मन्त्रों के सस्वर उच्चारण के बीच भाव विभोर यजमान डॉ. अनिल मिश्रा व उनकी पत्नी उषा मिश्रा तथा हर क्रिया के बाद उपस्थित लोगों का करबद्ध जय सियाराम का उद्घोष. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तीसरे दिन गुरुवार को गर्भगृह में विराज चुके रामलला के विग्रह का अधिवास भावविभोर करने वाला रहा. प्रतिमा को 21 जनवरी को जीवनदायी तत्वों से सुवासित कराया जाएगा, जिसका क्रम गुरुवार से प्रारंभ हो गया. इसके मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन केंद्रीय कार्यालय और बैंक भी बंद रहेंगे.
इसके अलावा 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों का नामांकन नहीं कर सकते कोचिंग संस्थान, अदन की खाड़ी में ड्रोन हमले का नौसेना ने दिया त्वतरित जवाब, खाद्य सुरक्षा के लिए दाने-दाने का होगा भंडारण आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा कोचिंग संस्थानों को लेकर जारी किए गए नए निर्देश को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, खुदकुशी से बढ़ते मामले, आग की घटनाओं, कोचिंग में सुविधाओं की कमी व पढ़ाने के तरीके को लेकर मिली शिकायतों के बाद मंत्रालय ने नए निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत कोचिंग सेंटर अब 16 वर्ष से कम या 12वीं कक्षा से पहले के विद्यार्थियों को दाखिला नहीं दे पाएंगे. भ्रामक वादे या अच्छे अंक की गारंटी भी नहीं दे पाएंगे. प्रवेश के बाद छात्र कोचिंग छोड़ता है तो दस दिन में फीस वापस करनी होगी. बहुत सुबह व देर शाम कक्षाओं पर भी रोक लगा दी गई है. आदेश न मानने पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगेगा.
दिल्ली में ग्रैप-3 पाबंदियां हटने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, वायु गुणवत्ता में सुधार के बीच गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य और बीएस-3 पेट्रोल, बीएस-4 डीजल, चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध हटा दिया गया. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद यह फैसला किया. क्षेत्र के लिए वायु प्रदूषण कम करने की रणनीति बनाने और उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार वैधानिक निकाय ने कहा कि निवारक उपाय लागू हैं और पूर्वानुमान में और सुधार का संकेत दिया गया है. वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए चरण-1 से चरण-2 के तहत कार्रवाई प्रभावी रहेंगी.
इसके अलावा अदन की खाड़ी में जहाज पर ड्रोन हमले में नौसेना ने नौ भारतीयों समेत 22 को बचाया, खालिस्तान समर्थक तीन आतंकी अयोध्या में गिरफ्तार और कानपुर आईआईटी में पीएचडी छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, राम मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार को रामलला की नई प्रतिमा विराजित हो गई है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद ही दिव्य मूर्ति के दर्शन हो सकेंगे. कल देर शाम प्रतिमा मंदिर परिसर में लाई गई थी. मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की पुस्तिका भी जारी की.
मणिपुर में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, मणिपुर में जारी जातीय हिंसा में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले कांगपोकपी जिले में दो संघर्षरत समुदायों के बीच गोलीबारी में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में बुधवार से अब तक करीब सात लोगों की हत्या की जा चुकी है. जिनमें पुलिस के दो कमांडो भी शामिल हैं. दूसरी और थौबल जिले में पुलिस मुख्यालय पर बंदूकधारियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की सीमा सुरक्षा बल के कम से कम तीन जवान घायल हो गए.
इसके अलावा पाकिस्तान के हमले में ईरान में नौ की मौत, दिल्ली में धूप तो खिली लेकिन गलन बरकरार, अदालत का संसद सुरक्षा चूक मामले में आरोपी नीलम आजाद को जमानत देने से इंकार और सत्तर से अधिक उम्र के कैदी होंगे रिहा आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कोचिंग संस्थानों के जारी किए गए दिशा-निर्देश को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुतबिक, मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के तहत देश में कोचिंग संस्थान अब 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपने यहां प्रवेश नहीं दे सकेंगे. कोचिंग में नामांकन 10वीं कक्षा की परीक्षा के बाद ही हो सकेगा. इसके साथ ही कोचिंग में छात्र एक दिन में पांच घंटे ही पढ़ेंगे. यह समय न तो सुबह बहुत जल्दी होगा, देर शाम या रात में. यह दिशा-निर्देश सुविधाओं कमी और उनकी शिक्षण पद्धति के बार में मिली शिकायतों के बाद जारी किये गए हैं.
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक घर के अंदर आग लगने से पांच लोगों की मौत होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां एक घर में आग लग गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. वहीं, कुछ लोगों को अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. आग कैसे लगी यह अभी जांच का विषय है.
इसके अलावा चंडीगढ़ में टला मेयर चुनाव और चंडीगढ़ में चुनाव टलने पर आप सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा और प्रशासन पर आरोप लगाया आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.