विधानसभा चुनाव परिणामों के नतीजे बताने के लिए ये 5 मीडिया संस्थान एक साथ आए हैं. यहां ग्राउंड से लौटे और अनुभवी पत्रकारों से साथ एक सटीक विश्लेषण होगा.
पिछले कुछ हफ्तों से, न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट की टीम चुनावी कवरेज के लिए ग्राउंड पर हैं, जो आपको राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में चल रहे विधानसभा चुनावों की आवश्यक सभी जानकारियां प्रदान कर रही हैं.
मतदान के बाद जब गिनती शुरू होगी और समाचार चैनलों पर चिल्लाने का दौर शुरू होगा तब हम भी 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों के बारे में सटीक जानकारियां और विश्लेषण करेंगे.
न्यूज़लॉन्ड्री 3 दिसंबर को नतीजों को सामने लाने के लिए द न्यूज़ मिनट, द कारवां, द वायर और स्क्रॉल के साथ साझेदारी कर रहा है. सुबह 8 बजे से, हम शोर और नाटक को कम करने के लिए पत्रकारों, ग्राउंड पर पहुंचे रिपोर्टर्स और विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे.
और इसे सफल बनाने के लिए हम आपकी ओर रुख कर रहे हैं. आपका योगदान प्रमुख खर्चों, अतिथि प्रबंधन और लाइव-स्ट्रीमिंग का वहन करेगा. बदले में, आपको अभिनंदन सेखरी, वरिष्ठ पत्रकार आरफा खानम शेरवानी, हरतोष सिंह बल, नरेश फर्नांडीस, सिद्धार्थ वरदराजन, एमके वेणु, धन्या राजेंद्रन, सुदीप्तो मंडल, मनीषा पांडे, अतुल चौरसिया और कई अन्य लोगों से स्पष्ट विश्लेषण मिलेगा.