प्रोफेसर से नेता बने गौरव वल्लभ ने कहा कि राजस्थान भाजपा में नेतृत्व और दूरदर्शिता का अभाव है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ की नजर उदयपुर शहर की विधानसभा सीट पर है, जो पिछले चार विधानसभा चुनावों से भाजपा का गढ़ रही है. राजस्थान चुनाव लड़ने के लिए पार्टी द्वारा उतारे जाने के आरोपों के बीच उन्होंने कहा, "मुझे जीत का भरोसा है. कांग्रेस राजस्थान में लगभग 140 सीटें हासिल करेगी."
राजस्थान के पाली में जन्मे, वल्लभ राजनीति में आने से पहले स्टील सिटी के एक्सएलआरआई में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे. इससे पहले, कांग्रेस नेता ने 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.
न्यूज़लॉन्ड्री से बात करते हुए, वल्लभ ने कहा कि राजस्थान भाजपा "नेता विहीन" है. "उनके (भाजपा) पास मेरे सवाल का जवाब नहीं है...कोई दृष्टिकोण नहीं है. उन्होंने दोहराया कि उन्होंने उदयपुर शहर के भाजपा उम्मीदवार ताराचंद जैन को बहस के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है.
राजस्थान पेपर लीक घोटाले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ "बुलडोजर कार्रवाई" का आदेश दिया था. लेकिन पूरी दुनिया के सबसे बड़े पेपर लीक घोटाले के बारे में क्या? ईडी ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. उन्होंने भाजपा शासित मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले का जिक्र करते हुए कहा.
उदयपुर के पर्यटन और खनन उद्योग के लिए वल्लभ का दृष्टिकोण क्या है? कानून व्यवस्था की स्थिति पर राजस्थान कांग्रेस की आलोचना के बारे में क्या कहना है? और क्या कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे आर्थिक रूप से व्यवहार्य हैं?
देखिए पूरी बातचीत-