पत्रकारों के मोबाइल-लैपटॉप जब्त करना ठीक नहीं, कुछ दिशा निर्देश सुनिश्चित करें- सुप्रीम कोर्ट

देश की सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार को ऐसे दिशा निर्देश सुझाने के लिए एक महीने का समय दिया है.  

पत्रकारों के मोबाइल-लैपटॉप जब्त करना ठीक नहीं, कुछ दिशा निर्देश सुनिश्चित करें- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की तस्वीर के साथ चेतावनी चिन्ह वाला लैपटॉप.|गोबिंद वीबी
  • whatsapp
  • copy

सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों के डिजिटल उपकरणों को जब्त करने से पहले और उसके दौरान जांच एजेंसियों के लिए नियम और दिशानिर्देश बनाने को कहा है. साथ ही केंद्र को इस बारे में सुझाव देने के लिए एक महीने का समय दिया है कि क्या-कुछ दिशा निर्देश लागू किए जा सकते हैं. 

सुप्रीम कोर्ट फाउंडेशन फॉर मीडिया प्रोफेशनल्स द्वारा ऐसे दिशा-निर्देशों की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. यह याचिका पांच शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के एक समूह ने दायर की है. 

बार और बेंच के मुताबिक, “सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से यह दोहराते हुए कि “गोपनीयता एक मौलिक अधिकार है”, कहा  इसलिए वह व्यक्तियों, विशेष रूप से पत्रकारों के उपकरणों की जब्ती को नियंत्रित करने के लिए "बेहतर दिशा निर्देश" लेकर आएं.” 

“यह एक गंभीर मामला है. ये पत्रकार हैं जिनके पास अपने स्रोत और अन्य चीजें होंगी. कुछ दिशा निर्देश होने चाहिए. यदि आप सब कुछ छीन लेते हैं, तो एक समस्या है. आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुछ दिशा निर्देश हों'', न्यायमूर्ति एस के कौल ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू से कहा.

पीठ में न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया भी शामिल थे. उन्होंने कहा,  "उन्हें आपको (जब्त डिवाइस का) हैश मूल्य देना होगा."

subscription-appeal-image

The NL-TNM Election Fund

हालांकि, राजू ने कहा कि सरकार को ऐसे उपकरणों की जांच करने से नहीं रोका जा सकता है और मीडिया कानून से ऊपर नहीं हो सकता.”

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिशा निर्देशों के अभाव में सरकार को अत्यधिक शक्तियां सौंपना खतरनाक होगा. 

subscription-appeal-image

The NL-TNM Election Fund

Also see
सेम सेक्स मैरिज: समलैंगिक बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने हमें निराश किया
न्यूज़क्लिक मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, 30 अक्टूबर तक जवाब मांगा 

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like