न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने चुनावी समेत कई मुद्दों पर घासी दास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं से बातचीत की.
न्यूज़लॉन्ड्री की टीम छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की कवरेज के लिए ग्राउंड पर है. हर बार की तरह इस बार भी टीम "मॉर्निंग शो" के जरिए विभिन्न वर्गों के बीच जाकर उनकी राय जान रही है. मॉर्निंग शो के इस एपिसोड में छत्तीसगढ़ में मौजूद हमारी टीम ने राज्य के ताजा चुनावी मुद्दों को लेकर युवाओं से बातचीत की है.
इसके लिए हमारी टीम बिलासपुर में स्थित शासकीय ई राघवेंद्र राव पीजी साइंस कॉलेज परिसर पहुंची. यहां गुरु घासी दास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं से चुनावी समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत की.
इस दौरान छात्र-छात्राओं से महादेव एप, शिक्षा और भ्रष्टाचार के मुद्दे के अलावा पिछले पांच साल की भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों पर बातचीत हुई. साथ ही खेती-किसानी के मुद्दों और धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर भी उनके विचार जाने गए.
बातचीत के दौरान छात्राओं और महिला सुरक्षा का मुद्दा भी प्रमुख रहा. टीम ने ये भी जानने की कोशिश की कि आखिर लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा और चुनावी मौसम में विभिन्न पार्टियों द्वारा जारी किए जाने वाले घोषणापत्रों को छात्र किस नजरिए से देखते हैं. देखिए मॉर्निंग शो में ये पूरी बातचीत.