छापेमारी को दौरान पुलिस वाले पत्रकार मुख्तार जहूर का मोबाइल और कैमरा भी साथ ले गए.
कश्मीर वाला की रिपोर्ट के मुताबिक फोटो जर्नलिेस्ट मुख्तार जहूर को श्रीनगर के डलगेट इलाके से उनके घर पर छापेमारी कर हिरासत में ले लिया. जहूर फिलहाल बीबीसी के साथ एक स्ट्रिंगर के तौर पर काम करते हैं. इससे पहले वह अल जज़ीरा, कारवां, ब्लूमबर्ग और वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए भी काम कर चुके हैं.
जहूर के परिवार के मुतबिक उन्हें बीती रात करीब 12.30 बजे किसी का फोन आया था, इस दौरान उनसे कहा गया कि आप अपने घर के गेट पर आ जाइए.
जहूर की बहन साइमा कश्मीर वाला से बताती हैं, "जैसे ही उन्होंने गेट खोला तो वहां काफी संख्या में पुलिस वाले मौजूद थे. इस दौरान पुलिस वालों ने उसका नाम पूछा तो उन्होंने "मुख्तार" कहकर जवाब दिया. पुलिस वाले मुख्तार का कैमरा और मोबाइल भी साथ ले गए. साथ ही मुख्तार के कमरे में बिखरे सामने को साफ करने के लिए कहा."
इस दौरान जब परिवार ने पुलिस से मामला जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मुख्तार को पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं, आप सुबह राम मुंशी बाग पुलिस स्टेशन आ जाइए.
वहीं सुबह 10 बजे परिवार को बताया गया कि मुख्तार थाने में है और उसे शाम पांच बजे भेज दिया जाएगा. परिवार के साथ पुलिस स्टेशन गए मोहल्ला खालपोरा दलगेट के अध्यक्ष शौकत अहमद ने कहा कि तब उन्हें बताया गया था कि अभी अधिकारी नहीं हैं और वे शाम को आ जाएं.
राम मुंशी बाग एसएचओ तौसीफ मीर ने कश्मीर वाला को बताया, "पुलिस को कुछ संदेह था और वे उसी से संबंधित कुछ पूछताछ कर रहे हैं. उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा."