आखिर ये सब विवाद है क्या और कैसे शुरू हुआ.. ये कितना पुराना है और इसके ऐतिहासिक संदर्भ क्या हैं. इन सब सवालों के जवाब आज हम आपको इस वीडियो में देने जा रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से देश में इंडिया बनाम भारत की बहस चल रही है.. यहां तक कि सवाल उठाया जा रहा है कि आप किस तरफ हैं.. भारत या इंडिया की तरफ?
कुछ लोगों को लग रहा होगा कि ये विवाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से भेजे गए जी 20 के निमंत्रण पत्र पर इंडिया की बजाए भारत लिखने से शुरू हुआ लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है?
तो आखिर ये सब विवाद है क्या और कैसे शुरू हुआ.. ये कितना पुराना है और इसके ऐतिहासिक संदर्भ क्या हैं. इन सब सवालों के जवाब आज हम आपको इस वीडियो में देने जा रहे हैं..
देखिए पूरा वीडियो-
एनएल सारांश: ईडी डायरेक्टर की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया अवैध, जानिए क्यों?
एनएल सारांश: राष्ट्रपति पुतिन की सत्ता को चुनौती देने वाले वागनर लड़ाके कौन हैं?