दोबारा जलाभिषेक यात्रा पर नूंह के लोगों का कहना है कि अगर यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाएगी तो हम सहयोग करेंगे.
नूंह में हिंदू संगठन एक बार फिर से ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी घोषणा 13 अगस्त को पलवल में हुई हिंदू महापंचायत के दौरान की गई थी. महापंचायत के दौरान कहा गया था कि हिंसा की वजह से ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा खंडित हुई, उस यात्रा को पूरा करना जरूरी है.
महापंचायत में यह भी तय हुआ कि यात्रा 28 अगस्त को निकल जाएगी. वहीं दूसरी तरफ नूंह में हिंसा के करीब 20 दिन बाद स्थितियां सामान्य होती नजर आ रही हैं. बाजारों में हलचल है, दुकानें खुल रही हैं, इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है और सुरक्षा में भी ढील दी गई है.
ऐसे में दोबारा जलाभिषेक की यात्रा की घोषणा से लोगों के मन में क्या है? इसी सवाल का जवाब जानने के लिए हमने नूंह के स्थानीय लोगों से बात की और उनकी राय जानी.
लोगों का इस मुद्दे पर क्या कुछ कहना है, जानने के लिए ये वीडियो रिपोर्ट देखें-