जिस देश में ना मेंटेन हो पा रही दो गज की दूरी, वहां डाटा प्राइवेसी क्यों है जरूरी

कहीं आपकी डाटा प्राइवेसी खतरे में तो नहीं है. अगर आपको जरा भी शक है तो देखिए यह शो.

आज ज्यादातर लोग अपना अधिकतर समय मोबाइल को देते हैं. खासतौर से युवा पीढ़ी फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमेशा मौजूद रहती है. लेकिन एक सवाल साथ में यह भी हमेशा बना रहता है कि क्या आपका गूगल सर्च कोई और भी सर्च कर रहा है? आपके गंजेपन की चिंता आप से ज़्यादा फेसबुक को होने लगी है? या क्या आपको लगता है कि ब्रेकअप के बाद आपका इंस्टाग्राम स्क्रोल करने पर दर्दनाक शायरियां कुछ ज्यादा ही सामने आने लगी हैं. अगर आप भी हैं चिंतित की आपकी गतिविधियों पर कोई नज़र गड़ाए बैठा है, और आपकी प्राइवेसी सुरक्षित नहीं है, तो आपको यह वीडियो “ज्ञान में लेले” देखना चाहिए. इसे होस्ट किया है रमनप्रीत उद्दीन आंद्रे ने, जहां वह इस मुद्दे पर कई तीखे सवाल कर रहे हैं.

इस पैनल में रमनप्रीत उद्दीन आंद्रे के अलावा जेनेरिक बाबूजी, द टीनेजर, मिस्टर बिग टेक और मिस टेक एक्टिविस्ट को भी शामिल किया गया है. जो बहुत ही सरलता से सभी प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं.

देखें पूरा वीडियो-

Also see
article imageउत्तराखंड: मौसम की मार से पहाड़ हुआ पहाड़ी जीवन
article imageअयोध्या में लूट और स्विस बैंक में जमाखोरी के बीच मीडिया की चिरंतन राग दरबारी

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like