यूट्यूबर को कैमरे के सामने पीटा और फिर पुलिस को शिकायत दी, सुलतानपुर की एएनएम का वीडियो वायरल

यूट्यूबर के साथ एएनएम द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से न्याय की मांग करने लगे थे.  

Article image

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में यूट्यूबर ललित यादव के साथ महिला एएनएम ने पहले तो मारपीट की और फिर उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. पुलिस ने शिकायत के बाद यूट्यूबर को जेल भेज दिया. यूट्यूबर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो में वह स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली के बारे में बता रहा था. इसी दौरान केंद्र में मौजूद महिला स्वास्थ्यकर्मी उस पर भड़क जाती हैं. वह पहले चप्पलों फिर बाद में लाठी से भी ललित की पिटाई करती हैं. ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो जाता है.  

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सुलतानपुर पुलिस और यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से यूट्यूबर के लिए न्याय की गुहार लगाने लगते हैं. मालूम हो कि प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्रालय भी पाठक ही संभाल रहे हैं. हालांकि, शाम होते-होते ललित ही इस मामले में पीड़ित से आरोपी बन जाता है.

पहले देखिए वायरल वीडियो

ललित यादव पत्रकार नहीं अपराधी है- पुलिस 

दरअसल, सुलतानपुर पुलिस ने बताया कि ललित यादव बतौर पत्रकार ये वीडियो बना रहा था जबकि वह पत्रकार नहीं है और साथ ही उस पर पहले भी गंभीर धाराओं में दो मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने ये भी बताया कि महिला स्वास्थ्यकर्मी ने उसके खिलाफ तहरीर भी दी है. जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है. 

एएनएम ने ललित पर गंभीर आरोप लगाए, मामला दर्ज 

उधर, पुलिस को दी शिकायत में महिला महिला स्वास्थ्यकर्मी ने ललित पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिनमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अश्लील हरकतें करने के आरोप हैं. 

महिला की शिकायत के मुताबिक, ‘स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण चल रहा था. एकाएक ललित यादव उपकेन्द्र के कमरे में जहां टीकाकरण चल रहा था, नजायज असलहा लेकर घुस आया और बदतमीजी करने लगा. उसने मेज पर रखी सरकारी वैक्सीन को फेंक दिया और रजिस्टर भी फाड़ दिया. वह रंगदारी मांगने लगा और कहने लगा कि 10,000 प्रतिमाह दीजिए नहीं तो टीकाकरण नहीं हो सकता है. इस दौरान वह एएनएम से अश्लील हरकते करने लगा. जिसके बाद शोर-शराबा सुनकर और लोग भी वहां आ गए. इसके बाद ललित यादव धमकी देते हुए और कट्टा लहराते हुए वहां से भाग गया.’  

इसके बाद सुलतानपुर पुलिस ने ललित यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 354, 353, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया. फिलहाल, उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.  

Also see
article imageएबीपी न्यूज़ के पत्रकार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, बोले- क्या यही संस्कार हैं?  
article imageहरियाणा: कवरेज के दौरान पत्रकार की गिरफ्तारी, पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like