इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन और न्यूज़लॉन्ड्री की ओर से आयोजित एक दिवसीय समारोह में आयोजित विशेष चर्चा.
1 अप्रैल को न्यूज़लॉन्ड्री और इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन की ओर से फॉ-कॉन 2023 का आयोजन किया गया. एक ऐसा समारोह जिसमें मीडिया और कानूनी जगत से जुड़ी हस्तियों ने समकालीन भारत में मीडिया और नियंत्रित करने वाले कानून संबंधी ढांचे पर चर्चा की.
इस दौरान आयोजित सेशन ‘तारीख पे तारीख’ में डायरेक्टर शेफाली भूषण के अलावा भरूचा एंड पार्टनर्स लॉ फर्म के सहयोगी कौशिक मोइत्रा ने भाग लिया. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया.
इस दौरान सिनमाई पर्दे पर अदालत एवं कानूनी कार्यवाही के वास्तविक निरूपण और मनोरंजन जगत के समक्ष ऐसी साग्रमी के निर्माण को रोचक बनाने में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. हालिया दौर के कुछ उदाहरणों के जरिए बदलाव को लेकर भी बातें हुईं. जिसमें कहा गया कि अब ऐसी सामग्री न सिर्फ मनोरंजक बल्कि ज्ञानवर्धक भी साबित हो रही है.
देखिए ये पूरी चर्चा.