एक और चुनावी शो: बैन के ऐलान पर बजरंग दल सक्रिय, हनुमान चालीसा जाप के जरिए कांग्रेस का विरोध 

चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल जैसे अतिवादी संगठनों को बैन करने के कांग्रेस के ऐलान के बाद भाजपा ने उसके खिलाफ प्रचार को और तेज कर दिया है. वह इसे हिंदुत्व पर हमले के तौर पर प्रचारित कर रही है.

जैसे-जैसे कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को हवा दे रही है. चाहे फिर वो बजरंग दल बैन की घोषणा के बहाने कांग्रेस पर राजनीतिक हमले हों या फिर पीएम मोदी का विवादित फिल्म ‘केरला स्टोरी’ का चुनावी सभा में जिक्र करना हो. 

तुमकुरु में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिल्म का विरोध कर रही है, जो कि ये दिखाता है कि वह आतंकवाद का समर्थन करती है. 

वहीं, भाजपा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में हनुमान चालीसा जाप के जरिए विरोध प्रकट किया. इस दौरान कहा गया कि बजरंग दल पर बैन लगाने की बात ये साबित करती है कि कांग्रेस पार्टी ‘हिंदू विरोधी’ है. 

न्यूज़लॉन्ड्री की टीम एक ऐसे ही ‘हनुमान चालीसा जाप’ में पहुंची. भाजपा ने विरोध यह विरोध प्रदर्शन उसके गढ़ माने जाने वाले बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में आयोजित किया था. हालांकि, इस दौरान मीडिया के कैमरों की तो भरमार थी लेकिन आम लोग इस कार्यक्रम में नदारद ही दिखे. 

दरअसल, माना जा रहा है कि बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को उतना नुकसान नहीं करेगी जितना कि मध्यप्रदेश या राजस्थान में कर सकती है, क्योंकि इन राज्यों में बजरंग दल की स्थिति मजबूत है.

इस दौरान उपस्थित ज्यादातर लोग विश्व हिंदू परिषद से थे. हमने इनमें से कुछ से बात भी की. वीडियो में देखिए उन्होंने क्या कहा. 

Also see
article imageशरण पंपवेल: बजरंग दल बैन, मुसलमानों से हिंसा और लव जिहाद
article imageकर्नाटक चुनाव: क्या महंगाई और भ्रष्टाचार पर भारी पड़ेगा मोदी मैजिक?

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like