न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने बेंगलुरु में लोगों से कॉफी (कन्नड़ में कापी) पर चर्चा के दौरान अहम चुनावी मुद्दों पर चर्चा की.
कर्नाटक चुनावों में महंगाई और भ्रष्टाचार दो ऐसे मुद्दे हैं, जिनका ताप फिलहाल भाजपा को झेलना पड़ रहा है. लेकिन क्या इनकी आंच से भाजपा चुनावों में हाथ तो नहीं जला लेगी या फिर पीएम मोदी का जादू पार्टी को इस तपिश से बचा लेगा?
इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए न्यूज़लॉन्ड्री की टीम इन दिनों कर्नाटक में मौजूद हैं. टीम ने सुबह-सुबह कॉफी (कन्नड़ में कापी) पर लोगों से चर्चा की. हमने बेंगलुरु में लोगों से जानने की कोशिश की कि आखिर उनके लिए चुनाव में अहम मुद्दे क्या हैं? क्या बढ़ती रसोई गैस की कीमतें और पेट्रोल के दाम लोगों के मतदान के फैसले को प्रभावित कर रहे हैं?
भाजपा सरकार ने प्रदेश में कितना विकास किया है और लोगों को उसकी कितनी जानकारी है? इन सब सवालों के जवाब भी आपको इसी वीडियो में मिलेंगे. देखिए न्यूज़लॉन्ड्री की ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट.