इंडिया अहेड चैनल और आंध्र प्रभा पर ईडी का छापा

इंडिया अहेड के एडिटर इन चीफ भूपेंद्र चौबे ने न्यूज़लॉन्ड्री से ईडी के छापेमारी से इंकार किया.

Article image

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह इंडिया अहेड चैनल और आंध्र प्रभा के ऑफिस पर छापा मारा. खबर लिखे जाने तक ईडी की टीम चैनल के दफ्तर में मौजूद थी.

ईडी के एक अधिकारी ने छापेमारी की पुष्टि न्यूज़लॉन्ड्री से की है. अधिकारी ने बताया कि, यह छापेमारी सुबह से जारी है. हालांकि चैनल के तरफ से अभी तक इस छापे को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह छापेमारी कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग प्रेसिडेंट अर्जुन पांडेय को लेकर है? इस पर ईडी के अधिकारी ने कहा कि ‘यह चैनल पर छापा है.’ वरिष्ठ पत्रकार आदेश रावल ने ट्वीट कर बताया कि ईडी ने चैनल के ऑफिस पर छापेमारी की है.

बता दें कि अर्जुन पांडेय का नाम दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आ चुका है. आरोप है कि अर्जुन ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से विजय नायर के कहने पर पैसे लिए थे. गौरतलब है कि ईडी ने आज दिल्ली और पंजाब में करीब 35 जगहों पर छापेमारी की है. आबकारी नीति के मामले में ईडी ने शराब के कारोबारी समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार किया था.

ईडी की इस छापेमारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “500 से ज़्यादा छापे, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा. क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”

इंडिया अहेड के एडिटर इन चीफ भूपेंद्र चौबे ने न्यूज़लॉन्ड्री से ईडी के छापेमारी से इंकार किया है. एडिटर इन चीफ भूपेंद्र चौबे ने कहा, “हमारे दफ्तर पर ईडी का कोई छापा नहीं पड़ा है. मैं खुद दफ्तर में बैठा हूं आप आकर देख सकते हैं.”

न्यूज़लॉन्ड्री ने अर्जुन पांडेय से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन पर बात करने से इनकार कर दिया.

वहीं अर्जुन पांडेय को लेकर भूपेंद्र चौबे ने बताया कि वह अब उनके संस्थान में काम नहीं करते, उन्होंने दो महीने पहले इस्तीफा दे दिया था.

Also see
article imageगुजरात पुलिस द्वारा मुसलमान पुरुषों की डंडे से सार्वजनिक पिटाई का अमन चोपड़ा ने मनाया जश्न
article imageडॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी: “उपकार के गीत में नेहरूजी की तस्वीर थी, आज मैं मोदी की तस्वीर दिखाऊं तो लोग शायद स्क्रीन फाड़ दें”

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like