पवन खेड़ा: "सफर में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो..!

असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को बृहस्पतिवार को तब दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया था जब वह अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे.

   

कांग्रेस नेता और पार्टी मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को बृहस्पतिवार को ही सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. द्वारका कोर्ट ने 30 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें अंतरिम जमानत दी. साथ ही अगले मंगलवार तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

असम पुलिस ने कांग्रेस नेता को तब दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया था जब वह अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सफर में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो..!"

बता दें कि असम के दिमा हसाओं जिले के हाफलोंग पुलिस थाने में पवन खेड़ा के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शिकायत दर्ज हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने खेड़ा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 बी, 500, 504, के तहत मामला दर्ज किया गया था. असम के अलावा उत्तर प्रदेश में भी खेड़ा के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज है.

Also see
article imageबागेश्वर बाबा के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल
article imageअब बागेश्वर बाबा के भाई की बारी: पिस्तौल लहरा कर बारातियों को भगाया

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like