हम सब नए साल में प्रस्थान को तैयार हैं. इस साल बहुत कुछ हुआ जिसका बोझ हम अगले साल नहीं ले जा सकते. लेकिन उन्हें याद जरूर करेंगे ताकि सनद रहे. बहुत कुछ अच्छा भी हुआ जिसे साल के आखीर में याद करना लाजिमी है. मुद्दों, घटनाओं, इवेंटों का लंबा सिलसिला है. उस पर साल के इस विशेषांक में हम तफ्सील से चर्चा करेंगे. लेकिन उससे पहले मैं बताता चलूं कि इस बार की टिप्पणी में आपके लिए हैं कुछ खास चौंकाने वाले पल.
एक खुशखबरी न्यूज़लॉन्ड्री के उन प्रसंशकों के लिए है जिन्होंने अब तक न्यूज़लॉन्ड्री का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. आप लोगों के लिए हम ले आएं हैं एक विशेष ऑफर. हमारे एनुअल यानी सालाना सब्सक्रिप्शन पर आपको मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट. आपको बस इतना करना है कि subscriptiona@newslaundry.com पर मेल कर दीजिए. आपको 20 प्रतिशत छूट के साथ न्यूज़लॉन्ड्री के खूबसूरत फ्रिज मैगननेट और स्टीकर भी मुफ्त में मिलेंगे.
स्वतंत्र मीडिया का समर्थन और सहयोग करना आज बहुत जरूरी हो गया है. हमें आपके सहयोग की जरूरत है. क्योंकि हम सरकारों या कॉर्पोरेट विज्ञापन दाताओं के सहयोग पर नहीं, बल्कि आपके सहयोग पर निर्भर हैं. तुरंत सब्सक्राइब करें.
Subscribe Now