कन्हैया कुमार: 'भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे धुर कांग्रेस विरोधी’

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंची. इस दौरान न्यूज़लॉन्ड्री ने कन्हैया कुमार से बातचीत की.

WrittenBy:बसंत कुमार
Date:
   

कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को दिल्ली पहुंची. यात्रा दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से शुरू होकर लाल किले पर खत्म हुई. इस दौरान न्यूज़लॉन्ड्री ने कन्हैया कुमार से बातचीत की.

कन्हैया कहते हैं, ‘‘हमेशा उन लागों (भाजपा) ने विपक्ष को बदनाम करने का प्रयास किया, नकली वीडियो बनाये, गलत वॉटस्एप मैसेज घुमाये, हजारों करोड़ों रूपये खर्च किए और लोगों के दिमाग में यह डालने के लिए कि देश में कोई राजनीतिक विकल्प नहीं हैं. हकीकत यह है कि ईमानदारी से लड़ने वाले लागों की कमी नहीं है. बस यह है कि वो एक साथ नहीं हैं. इस यात्रा में लोग एकजुट हो रहे हैं. राहुल गांधी जी के नेतृत्व मे यह शानदार यात्रा आगे बढ़ रही है.’’

गुजरात विधानसभा और दिल्ली एमसीडी में हुई हार के सवाल पर कन्हैया कहते हैं, ‘‘चुनाव लड़ना सिर्फ इस यात्रा का मकसद नहीं है. वो एक मकसद ज़रूर है. आज भी देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही है. सबसे ज्यादा सांसद कांग्रेस के पास हैं, सबसे ज्यादा राज्य कांग्रेस के पास हैं, अभी जो चुनाव हुए हैं, उसमें एक राज्य में कांग्रेस ने सरकार बनाई है. पता नहीं ये क्यों बोला जाता है कि कांग्रेस को चुनाव में फायदा नहीं हुआ. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को गंभीरता से उठा रही है."

यात्रा से क्या बदलाव आ रहा है इस सवाल पर कन्हैया कहते हैं, ‘‘मैं ऐसे बहुत सारे लोगों को जानता हूं, जो धुर कांग्रेस विरोधी हुआ करते थे. मैं जब कांग्रेस में आ रहा था, तब भी उनके विचार हमारे प्रति बहुत नकारात्मक हो गये थे. जब वो लोग यात्रा में आकर जुड़े तब मुझे लगा कि इस यात्रा का असर है. लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. उनको एक माध्यम दिख रहा है कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ एकजुट हो सकते हैं तो इस देश में एक नया राजनीतिक भविष्य गढ़ा जा सकता है.’’

यहां देखें पूरा इंटरव्यू-

Also see
article imageदिल्ली: उम्मीद और बदलाव की "भारत जोड़ो यात्रा"
article imageभारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस नेता और एंकर अमन चोपड़ा आमने-सामने

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like