एनसीआरबी की हालिया रिपोर्ट बताती है कि 2021 में बलात्कार के 31677 मामले दर्ज किए गए हैं. यानी प्रतिदिन 87 मामले!
आज से ठीक एक दशक पहले, राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया कांड ने हमारे समाज को आइना दिखाया था. समाज में अपना वह वीभत्स रूप देखने के बाद एक ऐसी हलचल मची कि कानून तक बदल डाले गए. नए नियम बने, नई योजनाएं शुरू की गईं.
इन 10 सालों में निर्भया कांड के बाद प्रतिक्रिया के रूप में हुई कार्रवाइयों का क्या अंजाम हुआ? औरतों की सूरतेहाल में क्या बदलाव आया? क्या औरतों के खिलाफ होने वाले जुर्मों में कमी आई? इन सभी सवालों के जवाब जानेंगे सारांश के इस अंक में.
देखिए पूरा वीडियो -