हम अपने मॉर्निंग शो में रोजाना नए मेहमानों के साथ अखबारों और चुनावी मुद्दों पर बात करते हैं.
गुजरात विधानसभा चुनावों पर यह न्यूज़लॉन्ड्री का पहला मॉर्निंग शो है. इस एपिसोड में हमारे साथ लेखक-व्यंग्यकार उर्वीश कोठारी और द हिंदू के सीनियर असिस्टेंट एडिटर महेश लांगा शामिल हुए.
इस एपिसोड में भारतीय जनता पार्टी के 27 साल के शासनकाल पर चर्चा हुई. आखिर ऐसा क्या है जिसके दम पर गुजरात में भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है? साथ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का चुनावी मैदान में न दिखना और आम आदमी पार्टी के प्रचार-प्रसार पर बात हुई.
पत्रकार महेश लांगा कहते हैं, "चुनाव में कांग्रेस नहीं दिख रही है लेकिन यह उसके पक्ष में जाएगा. रही बात आम आदमी पार्टी की तो वह मेहनत तो कर रही है, लेकिन मुख्य मुकाबला दो ही पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच है.”
देखिए पूरी बातचीत -
यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का एक अंग है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को अपना सहयोग दें.