सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को वैध ठहराया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनावों की तारीख जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के छावला में हुए गैंगरेप के दोषियों को बरी कर दिया है. इस केस में हाईकोर्ट और निचली अदालत ने दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान की उच्चतम न्यायालय ने पंजाब प्रांत के पुलिस महानिरीक्षक को इमरान खान पर हुए हमले के मामले में 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
होस्ट: बसंत कुमार
प्रोड्यूसर: आदित्या वारियर
एडिटिंग: समरेंद्र के दास
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | PocketCasts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone
एक अच्छे स्तर की प्रमाणिक पॉडकास्ट बनाना, परिश्रम के साथ-साथ महंगा काम भी है. हम आपके लिए और कई अवार्ड जीतने वाली और रोचक पॉडकास्ट ला सकें, इसमें हमारा सहयोग करें. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें.