न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत के दौरान राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि अगर मुझे अपने समाज और पार्टी में से किसी एक को चुनना पड़ा तो मैं समाज को चुनुंगा.”
5 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित धम्म दीक्षा समारोह में दिल्ली के सामाजिक न्याय मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने 22 प्रतिज्ञाएं दोहराई. इसके बाद भाजपा ने राजेन्द्र पाल गौतम पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया. भाजपा के बढ़ते विरोध और गुजरात चुनाव के कारण गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
न्यूज़लॉन्ड्री से बातचीत के दौरान गौतम ने बताया, “मैंने वही प्रतिज्ञाएं दोहराई हैं जिसे बाबा साहब ने 1956 में लिया था. मैंने कुछ गलत नहीं किया.”
इंटरव्यू के दौरान राजेद्र पाल गौतम ने आम आदमी पार्टी के अंदरुनी दबाव, अरविंद केजरीवाल और पार्टी द्वारा समर्थन न मिलने के सवालों पर भी प्रमुखता से जवाब दिया.
अरविंद केजरीवाल या आपकी पार्टी के किसी नेता ने आपकी धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन क्यों नहीं किया? इस सवाल के जवाब में गौतम ने कहा मैं बाबा साहब का अनुयायी हूं, मुझे किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है.
देखिए पूरा वीडियो-