अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तक भ्रष्टाचार के खिलाफ पथ यात्रा

प्रदर्शनकारी करीब 1900 किलोमीटर की पदयात्रा करके राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं.

ये कहानी है ऐसे कुछ खास लोगों की जो अरुणाचल प्रदेश में करोड़ों रुपए के घोटालों का पर्दाफाश करने के लक्ष्य के साथ दिल्ली आए हैं. करीब 1900 किलोमीटर की पदयात्रा करके यह राजधानी पहुंचे हैं.

न्यूज़लॉन्ड्री ने अरुणाचल अगेंस्ट करप्शन के लोगों से दिल्ली के जंतर मंतर पर मुलाकात की. जहां वह अरुणाचल प्रदेश में कथित घोटालों की जांच की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि करोडों रुपए के घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो और लोगों को न्याय मिले.

कौन से जज़्बे ने उन्हें इस यात्रा को पूरा करने का जोश दिया? आखिर उन्हें यह संघर्ष क्यों करना पड़ा?

देखिये न्यूज़लॉन्ड्री की यह रिपोर्ट-

Also see
article imageपीएफआई बैन: शाहीन बाग प्रदर्शन की नेता शाहीन कौसर पुलिस हिरासत में
article imageउत्तर प्रदेश: शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने फूंकी पुलिस जीप

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like