कॉलेजियम सिस्टम के पक्ष और विपक्ष दोनों में लोग बंटे हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए उपयोग होने वाले कॉलेजियम सिस्टम को लेकर एक बार फिर से बहस तेज हो गई है. इसकी शुरुआत कानून मंत्री के किरण रिजिजू के एक बयान से हुई है, जिसमें उन्होंने इस सिस्टम में सुधार की बात कही थी.
दरअसल लंबे समय से कॉलेजियम सिस्टम को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोग इस सिस्टम के पक्ष और विपक्ष दोनों में बंटे हुए हैं. आइए जानते हैं क्या है कॉलेजियम सिस्टम? क्यों सुप्रीम कोर्ट के जज इस सिस्टम के समर्थन में हैं? और क्या है राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग जिसको न्यायिक व्यवस्था में सुधार का अहम पड़ाव माना जा रहा है.
पूरा वीडियो देखिए-