8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के एक हिस्से को आम जनता के लिए खोल दिया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया.
यही नहीं सरकार ने ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया है. इसके अलावा भी सरकार ने यहां कई बदलाव किए हैं.
केंद्र सरकार का कहना है कि इन बदलावों से इंडिया गेट कर्तव्य पथ और सेंट्रल विस्टा के इस हिस्से का आकर्षण बढ़ गया है. न्यूज़लॉन्ड्री ने सरकार द्वारा कराए गए इन कार्यों पर आम जनता से बातचीत की है. जानिए क्या है उनकी राय.
देखिए पूरा वीडियो-