सरकार ने एक देश एक उर्वरक योजना को लेकर कई तर्क दिए जबकि कपंनियों ने विरोध जताया है. इस योजना के जरिए भाजपा अपना प्रचार भी कर रही है.
केंद्र सरकार 2 अक्टूबर से एक देश - एक उर्वरक योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत सभी उर्वरक एक ब्रांड के नाम से बेचे जाएंगे.
सभी कंपनियों को 'भारत' नाम के ब्रांड से अपने उत्पाद बेचने होंगे साथ ही भाजपा का प्रचार भी होगा. अब से यूरिया, डीएपी, एमओपी और एनपीके को भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके के नाम से जाना जाएगा.
उर्वरक की बोरियों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना को दर्शाने वाले एक लोगो का प्रयोग किया जाएगा. जिसे की ‘पीएम- बीजेपी’ या ‘भाजप’ पढ़ा जा सके.
सरकार ने अपनी इस योजना को लेकर कई अन्य तर्क दिए, जबकि कपंनियों ने विरोध जताया है. इस योजना के जरिए भाजपा अपना प्रचार भी कर रही है.
देखें पूरा वीडियो-