केंद्र सरकार 2 अक्टूबर से एक देश - एक उर्वरक योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत सभी उर्वरक एक ब्रांड के नाम से बेचे जाएंगे.
सभी कंपनियों को 'भारत' नाम के ब्रांड से अपने उत्पाद बेचने होंगे साथ ही भाजपा का प्रचार भी होगा. अब से यूरिया, डीएपी, एमओपी और एनपीके को भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके के नाम से जाना जाएगा.
उर्वरक की बोरियों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना को दर्शाने वाले एक लोगो का प्रयोग किया जाएगा. जिसे की ‘पीएम- बीजेपी’ या ‘भाजप’ पढ़ा जा सके.
सरकार ने अपनी इस योजना को लेकर कई अन्य तर्क दिए, जबकि कपंनियों ने विरोध जताया है. इस योजना के जरिए भाजपा अपना प्रचार भी कर रही है.
देखें पूरा वीडियो-
यह एक विज्ञापन नहीं है. कोई विज्ञापन ऐसी रिपोर्ट को फंड नहीं कर सकता, लेकिन आप कर सकते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे? विज्ञापनदाताओं के दबाव में न आने वाली आजाद व ठोस पत्रकारिता के लिए अपना योगदान दें. सब्सक्राइब करें.