पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार विपक्ष और आर्मी को निशाना बना रहे हैं. उनकी रैलियों में भी काफी भीड़ उमड़ रही है.
इमरान खान सत्ता से बाहर होने के बाद भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वह सोशल मीडिया और अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि एक ताजा मामले में वह फंसते हुए नजर आ रहे हैं और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. फौरी तौर पर उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने फिलहाल राहत तो दे दी है, लेकिन इस मामले में आगे क्या होगा, अभी कहा नहीं जा सकता.
इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने इस मामले पर बयान दिया है कि यदि उनके नेता की गिरफ्तारी होती है तो वह देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे.
आज बात करेंगे कि कैसे पाकिस्तान में इमरान खान का कद बढ़ता जा रहा है और ऐंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत क्या उनकी गिरफ्तरी होगी. साथ ही जानेंगे कि सरकार के खिलाफ क्या बोल रहे हैं इमरान खान. आज हम इन्हीं सब मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
देखें पूरा वीडियो-